देश
वसलीपुर ग्रंट में चौपाल लगाकर डीएम एसपी ने किया किसानों के साथ संवाद
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय ढुल के साथ तहसील गोला गोकरण नाथ, विकासखंड बिजुआ के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वसलीपुर ग्रंट में वसलीपुर समेत समीपवर्ती गांव के किसानों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया।
डीएम-एसपी ने मौजूद किसानों से स्थानीय समस्याओं मुद्दों व पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मौजूद किसानों से उनकी समस्याएं जानी और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसान देश का अन्नदाता है। किसानों की समृद्धि के बिना एक विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता होने के साथ-साथ देश का भाग्य विधाता है। इस दौरान उन्होंने किसानों से स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में गन्ना उत्पादन एवं उसके सापेक्ष भुगतान के संबंध में जानकारी हासिल की। दोनों अधिकारियों ने चीनीमिलवार गन्ना मूल्य भुगतान की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों व मालिकानो को बकाया भुगतान को शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।इस पूर्व दोनों अधिकारियों ने तहसील गोला के वसलीपुर ग्रंट स्थित गुरुद्वारे में भी माथा टेका और जनपद की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए अरदास लगाई।