देश
समाधान दिवस में भी सुनाई दी नगर पालिका सीमा विस्तार की गूंज
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर | नगर पालिका सीमा विस्तार हेतु बिल्हौर युवा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन की गूज ब्लाक सभागार में मंडलायुक्त राजशेखर , जिलाधिकारी आलोक तिवारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में चल रहे समाधान दिवस में भी सुनाई दी प्रगत कटियार , अजातशत्रु , लोकेश अवस्थी , प्रबंध दुबे सहित युवाओ ने तहसील सभागार पहुँचकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर नगर पालिका सीमा विस्तार की मांग की वहीँ चौबेपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे खनन पर लगाम लगाने की मांग करते हुवे भी शिकायते की गई वहीँ एक हतप्रद करने वाला वाक्या भी दिखा जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिल पाने से हताश महिला अधिकारियों के समक्ष रोती गिड़गिड़ाती दिखी परंतु अधिकारियों से मिली आश्वासन की घुट्टी के साथ ही महिला को बैरंग लौटना पड़ा विगत वर्ष की प्रथा नये वर्ष में भी नहीं टूट सकी लंबे अरसे बाद आला अधिकारियों की उपस्थित में आयोजित समाधान दिवस में भी आई 124 शिकायतों में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका !
Attachments area