उत्तर प्रदेशकौशांबीराज्य खबरें

ग्राउंड जीरो पर डीएम: ताज मल्लाहन में चौपाल लगाकर सुनी जन-समस्याएं ,योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानी।

जन एक्सप्रेस /कौशांबी:  सिराथू जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने “गांव की समस्या, गांव में समाधान” अभियान के तहत आज विकासखंड सिराथू के ग्राम ताज मल्लाहन में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने गांव तक आने वाले संपर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क नवीनीकरण का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही ग्राम के अंदर की सड़कों के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यह कार्य भी मार्च 2026 तक संपन्न होगा।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय, राशन, पुष्टाहार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। ए.आर. को-ऑपरेटिव को खाद का वितरण पूर्ण पारदर्शिता एवं नियमानुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में खेल मैदान निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।

स्वयं सहायता समूहों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त एनआरएलएम को और अधिक समूहों का गठन कराने के निर्देश दिए गए। शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा में ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक समय से विद्यालय आते हैं और शिक्षण कार्य संतोषजनक है। मध्यान्ह भोजन, पाठ्यपुस्तक वितरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच कराई गई। शेष पांच बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि शीघ्र हस्तांतरित कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए।

जिलापूर्ति अधिकारी को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को कैंप लगाकर पात्र ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शत-प्रतिशत पशुओं के टीकाकरण हेतु विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं सहायक अभियंता, जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत फरवरी 2026 तक गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। साथ ही महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button