
जन एक्सप्रेस/फतेहपुर : यूपी की फतेहपुर जिले में ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। वहीं रात में चेकिंग कर रही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जिले के हथगांव थाना के चम्पतपुर के पास दो गौतस्कर गाय काटने की फिराक में है।
पुलिस की फायरिंग में लगी बदमाशों के पैर पे गोली
पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम ने आम के बाग में पहुंच कर गोकशों की घेराबंदी की तो शातिर गोकश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे और आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के एक गोकश शब्बीर कुरैशी के दाहिने पैर में गोली लग गई तभी दूसरा गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। गोकश के पास एक तमंचा, कई कारतूस, एक गौवंश, बाइक और गौवंश काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर गोकश शब्बीर कुरैशी के खिलाफ फतेहपुर, बांदा में 8 मुकदमें दर्ज है। फरार शातिर गोकश के तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
टीम कर रही है चेकिंग
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि जनपद फतेहपुर में कस्बा छिवलहा में इंटेलिजेंस विंग की टीम व थाना हथगांव की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंपातपुर में आम के बैग में कुछ अभियुक्त को गौकशी करने के फिराक में है इस सूचना पर जब इंटेलिजेंस विंग व थाना हथगांव की टीम पहुंची तो देखा वहां पर एक बछड़ा बंधा हुआ है दो व्यक्ति उसे काटने की फिराक में हैं पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायरिंग करने लगे आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त शब्बीर कुरैशी जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है उसके दाहिने पैर में गोली लगी है वह चिल्ला बांदा का मूल निवासी है वह वर्तमान में दरियापुर थाना हथगाव में रहता है वह एक शातिर किस्म का अपराधी है उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस एक 2 जिंदा कारतूस राजू एक राशि गोवंश व गोकशी करने के उपकरण जैसे लकड़ी का ठीहा,चाकू,कुल्हाड़ी, काली पन्नी व पीली पन्नी ,एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है एक अभियुक्त जो शब्बीर के साथ में था अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस टीम द्वारा शब्बीर कुरैशी को सीएचसी हथगांव में एडमिट कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।