खेल
क्वार्टर फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी

विम्बलडन। भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने मंगलवार को यहां रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराकर विम्बलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे, 19 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के स्टैल्डर और नीदरलैंड के पेल की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया।