संजय गांधी अस्पताल में बैडमिंटन का जलवा: डॉ. विनीत नाकरा और प्रतीक्षा बने चैंपियन
जन एक्सप्रेस/ अमेठी: संजय गांधी अस्पताल परिसर में लीनस ओन्कोलॉजी कैंसर इंस्टीट्यूट की ओर से एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेल आयोजन में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संजय गांधी अस्पताल, पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज, और अन्य संस्थाओं के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पुरुष और महिला एकल के विजेता
पुरुष एकल प्रतियोगिता में डॉ. विनीत नाकरा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डॉ. अभिमन्यु और सर्वेन्दु ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला एकल में प्रतीक्षा ने पहला, डॉ. अपूर्वा ने दूसरा और कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
युगल मुकाबले और पुरस्कार वितरण
पुरुष युगल में मोहम्मद रजिक और अमन लाल की जोड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। महिला-पुरुष युगल में डॉ. सुधा शुक्ला और डॉ. राहुल समंदर की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में एडमिन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।