शिक्षा-रोज़गार
DU ने CSAS पोर्टल में जोड़ा नया विकल्प
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के सीएसएएस पोर्टल में अब नया विकल्प जोड़ा गया है, जिससे छात्रों को रियल टाइम डेटा उपलब्ध होगा। इस विकल्प के जरिए छात्र पोर्टल पर ये देख सकेंगे कि प्राथमिकता के आधार पर कौन से कॉलेज और कोर्स का चयन अधिक चयन किया जा रहा है। इस अतिरिक्त विकल्प को कॉलेज प्रोग्राम वरीयता काउंड विंडो कहा जाएगा। ये जानकारी छात्रों को डैशबोर्ड पर दिखाई देगी। डैशबोर्ड पर ही छात्र उन कॉलेज और कोर्स के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे जिनके प्रति छात्रों की रूचि थोड़ी कम है। रियल टाइम में दिखने वाले डेटा के आधार पर छात्र अपने कोर्स और कॉलेज को चुन सकेंगे।