देश

अमित शाह के डर से 3 दिन पहले का प्लान हुआ था कैंसिल?

Listen to this article

विधायकों को रायपुर ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ का रायपुर जहां कांग्रेस की सरकार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में महागठबंधन के विधायकों को शाम के साढ़े चार बजे स्पेशल विमान से रायपुर ले जाया जाएगा। लाभ का पद मामले को लेकर सदस्यता पर बनी संशय अभी तक दूर नहीं हुई है। हेमंत सोरेन की सदस्यता पर तलवार अभी भी लटक रही है। ऐसे में महागठबंधन के विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश के रूप में इस कदम को देखा जा रहा है। इंडिगो प्लेन भी कांग्रेस के नाम से बुक करा लिया गया है।

मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक हुई। तमाम सहयोगी दल के नेता भी जिसमें मौजूद रहे। जिसके बाद ये निर्णय हुआ है कि आज शाम 4:30 मिनट पर स्पेशल फ्लाइट से उन लोगों को रायपुर ले जाया जाएगा। जब तक चीजें क्लियर नहीं होती हैं, तब तक विधायकों को वहां रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधायकों के साथ रायपुर जा सकते हैं। बता दें कि झारखंड के इस महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं।  विधायकों को रायपुर ले जाने की कोशिश हुई थी। विधायकों को मुख्यमंत्री निवास से बसों में भरकर चालीस किलोमीटर की दूरी पर रखा भी गया था। विधायकों को रायपुर ले जाने की पूरी तैयारी हो गई थी और होटल की भी व्यवस्था हो गई थी। हालांकि उस वक्त विधायकों को शिफ्ट करने के कार्यक्रम को टाल दिया गया था। जिसके पीछे की वजह सूत्र  बताते हैं कि उसी दिन बीजेपी के चाणक्य अमित शाह एनआईए के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायपुर में ही मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button