बर्ड फ्लू के चलते ऐतिहासिक मेले पर ग्रहण
जन एक्सप्रेस/बिल्हौर।
ऐतिहासिक मकनपुर मेले को प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत कस्बेवासियों में उत्साह का माहौल था मकनपुर ऐतिहासिक मेला स्थानीय लोगों के रोजगार का बड़ा साधन है। जिसके चलते अनुमति मिलने के उपरांत कई दुकानदारों ने 9 तारीख से लगने वाले मेले की तैयारियां भी कर ली थी स्थानीय ग्रामीण जो मेले के समय ही दुकान लगाते हैं उन्हें भी मायूश होना पड़ा जब देर शाम उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने मकनपुर मेले की अनुमति को निरस्त कर इस पर रोक लगा दी। हालांकि इसका वाजिब कारण भी रहा आपको बता दे कि बिल्हौर क्षेत्र में कोविड मरीजो की बढ़ी संख्या पाई गई थी वहीं सैबसू, पूरा व ककवन ब्लाक की ग्राम सभा मे भी पक्षियों के मरने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी वहीं चिडिय़ाघर में हुई पक्षियों की मृत्यु की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी जिसके अंतर्गत मेले में शामिल होने वाली भीड़ से कोविड व बर्ड फ्लू के फैलने की आशंका मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जाहिर की गई है जिसके चलते उपजिलाधिकारी द्वारा उनकी सिफारिश के आधार पर मेले को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया।