ईडी की बड़ी कार्रवाई: सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी

जन एक्सप्रेस। लखनऊ।
गोरखपुर में सियासी हलचल तेज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई में स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जांच एजेंसी ने तिवारी की संपत्तियों और कंपनी के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और सबूत बरामद किए गए हैं।
कंपनी पर बैंकों से 1129.44 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप
विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड पर बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। बैंकों की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी थी। नवंबर 2023 में, तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया गया था। अब ईडी इन संपत्तियों और उनके लेन-देन की विस्तृत जांच कर रही है।
पूछताछ और दस्तावेज़ी जांच जारी
ईडी की टीम अब तिवारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ पूछताछ और दस्तावेज़ी जांच कर रही है। यह कार्रवाई तिवारी के सियासी प्रभाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।