चुनाव आयोग ने हबीबपुर थाने के आईसी को हटाया, मांगा वैकल्पिक नाम
मालदा । चुनाव आयोग ने मालदा जिलान्तर्गत हबीबपुर थाने के आईसी (प्रभारी निरीक्षक) देबब्रत चक्रवर्ती को हटा दिया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि उक्त पुलिस अधिकारी को मतदान कार्य में शामिल नहीं किया जा सकता। उनकी जगह पर तीन नाम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय के सीईओ को भेजने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हबीबपुर के आईसी देबब्रत का एक फोन कॉल वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें स्थानीय पंचायत के उपप्रधान के साथ भैंस तस्करी के बारे में बात करते सुना गया था। इस आधार पर, मालदा उत्तर भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने आईसी देबब्रत चक्रवर्ती के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने आईसी को हटाया गया है।
दूसरी तरफ मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रानीनगर रानीनगर ग्राम पंचायत के आईसी रबींद्रनाथ सरकार को भी हटा दिया गया है।