अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

करंट से बिजली कर्मी की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

विधायक सुरेश यादव ने पहुंचकर जाना पीड़ितों का हालचाल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत बीते शनिवार को खंभे पर चढ़ा बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे दिन गांव पहुंचे मृतक के शव को देखने के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की घंटों चली मान-मन्वत के बाद पीड़ित के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

शनिवार को फतेहपुर कस्बे के काजीपुर में बिजली खंभे पर चढ़े बिजली कर्मी प्रदीप कुमार निवासी भदनेवा अचानक करंट लगने से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो पुरे गांव में मातम छा गया। घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसकी भनक लगते ही विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी व विभागीय अधिकारियों के काफी देर समझाने व उनसे मिले आश्वासन के बाद पीड़ित परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया। इससे पहले घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय सपा विधायक सुरेश यादव ने पीड़ितों के घर पहुंच कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button