वायरल
इमिलिया कोडर पहुंचे सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम के सभापति
थारू विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का किया समीक्षा
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर समितियों तथा निगम के कार्यों की समीक्षा करने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के सभापति रामचंद्र यादव आपने सहयोगी यों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे ।जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद वे पचपेड़वा विकासखंड के थारू जनजाति क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं का जायजा लेने दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर पहुंचे । इमिलिया कोडर में उन्होंने योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर के प्रभारी रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के सभापति राम चन्द्र यादव विधायक रुदौली के नेतृत्व में आये विधायक दल द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोड़र का भ्रमण किया गया तथा उ.प्र.शासन द्वारा चलायी जा रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। सभापति ने सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों की तारीफ के साथ ही दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा थारू जनजाति विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की तारीफ भी किया । भ्रमण दल में समिति सदस्य करन सिंह पटेल विधायक बिन्दकी फतेहपुर, संजूदेवी विधायक टांडा अम्बेडकरनगर, अपर जिलाधिकारी बलरामपुर अरुण कुमार शुक्ल, डिप्टी डायरेक्टर समाजकल्याण जितेन्द्र सिंह, एम पी सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी बलरामपुर, डीके सिंह, सहायक अभियंता यूपी सिडको शामिल थे । श्री शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर थारू समुदाय के विकास हेतु वर्तमान सरकार द्वारा अनेक योजनाऐं चलायी जा रही हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मंगल प्रसाद थारु, सुनील त्रिपाठी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।