उत्तराखंड

राजभवन में हुई महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी

नैनीताल  । उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को राजभवन परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में नैनीताल जिले के भीमताल, रामनगर, रामगढ़ और हल्द्वानी विकासखंड की महिलाओं ने अपने लकड़ी की कलाकृतियां, ऐपण, हाथ से बने उत्पाद, एलईडी लाइट, मसाले, बेकरी उत्पाद, अचार, जैम आदि उत्पाद प्रदर्शित किए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति बेहद प्रतिभावान होने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। महिला स्वयं समूहों के बनाए गए उत्पादों को ‘लोकल से ग्लोबल’ तक ले जाने की जरूरत है। इसके लिए उत्पादों में ‘वैल्यू एडीशन’ करने के साथ-साथ उत्पादों की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर फोकस करने की आवश्यकता है। कुछ महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों को विदेशों में बिक्री किए जाने पर राज्यपाल ने उनकी सराहना की और कहा कि ऐसे समूह अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को अपनी आय बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी अपने समूहों से जोड़ने को भी कहा।

राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से हरसंभव मदद दें और समूहों को उत्पादों के विपणन के लिए अधिक से अधिक आउटलेट और उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। इस दौरान सहायक परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने जनपद में स्थापित स्वयं सहायता समूहों व ग्राम्य विकास के अन्य योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button