देश

प्याज पर लगाए गए निर्यात शुल्क के विरोध में किसान संघों ने किया विरोध प्रदर्शन

रतलाम । केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने के विरोध में पूरे देश में किसान संघों ने आंदोलन शुरू किया गया। जिसका असर रतलाम जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला।

आज रतलाम में मुख्य अनाज मंडी प्रांगण में थोक प्याज की जब नीलामी शुरू हुई तब भारतीय किसान मजदूर संघ और युवा किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान इनके प्रतिनिधियों ने नीलामी रुकवाते हुई विरोध किया तथा मंडी प्रांगण का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों का कहना था की केंद्र सरकार ने जो 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया उसको तत्काल हटाए, उसकी वजह से प्याज के दामों में गिरावट आएगी और किसानों की लागत भी नही निकलेगी।

आंदोलन की वजह से जो किसान प्याज बेचने ट्रालियों में मॉल लेकर आए वो परेशान होते रहे । दोपहर 3.30 बजे के बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जो प्याज की ट्रालिया मंडी प्रांगण में खड़ी थी उसको बेचने पर सहमति बनकर उसकी नीलामी शुरू की गई। इससे पूर्व सभी संघों के प्रतिनिधियों ने एडीएम को ज्ञापन दिया ।

किसान संघों के प्रतिनिधियों सर्व डी.पी. धाकड़, राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, अरविंद पाटीदार, संजय पाटीदार, सुरेश पाटीदार ने बताया की कल सुबह रैली निकाल कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जवेगा तथा इन्होंने अनिश्चित कालीन बंद का आव्हान किया है तथा किसानों से कहा की जब तक अपनी मांगे पूरी न होजावे तबतक प्याज मंडी प्रांगण में नीलामी को ना लावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button