वायरल
घर में अकेली महिला पाकर तमंचे की नोक पर किया दुष्कर्म
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
जन एक्सप्रेस/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर मुड़िया में पति की गैरमौजूदगी में उसी गांव का एक व्यक्ति रात में महिला के घर आकर तमंचे की नोक पर बलात्कार किए जाने का मामला पुलिस ने धारा 376 452 506 के तहत पंजीकृत किया गया है। जानकारी अनुसार बलात्कार के दर्ज किए गए मुकदमा में ग्राम कंचनपुर मुडिया निवासिनी पीड़ित महिला ने लिखा है कि दिनांक 02.01.2021 को उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था वह घर में अकेली थी अभी रात के 10:00 बजे के करीब उसी गांव का निवासी पंकज पुत्र मायाराम घर पर आकर पति के बारे में पूछा घर पर ना होने का जवाब देने के उपरांत पंकज ने महिला को पीछे से पकड़ लिया और मुंह दवाकर कमरे में खींच ले गया जब महिला ने दिलाने का प्रयास किया तो उस व्यक्ति ने तमंचा दान दिया और दुष्कर्म करने के उपरांत कहा कि तुमने यदि कहीं कहा तो तुम्हें और तुम्हारे पति को जान से मार देने की धमकी दी। पीड़िता ने गोला कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग करने के आधार पर पुलिस नेआरोपी पंकज के विरुद्ध दिनांक 07 01 20 21 को मुकदमा दर्ज कर धारा 376 452 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है अभी पुलिस की हिरासत में है।