दुकानदारों के साथ जीआरपी प्रभारी ने की अभद्रता, व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : भामाशाह जयंती के मौके पर पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर बीती रात तुलसीपुर जी आर पी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने स्टेशन के सामने सड़क के इस पर अपनी पुश्तैनी जमीन पर चाय की दुकान करने वाले धीरू मोदनवाल समेत कई दुकानदारों को प्रताड़ित कर दुकान न खोलने की धमकी दिए जाने की व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने कड़ी निंदा करते हुए प्रभारी के विरुद्ध कारवाही की मांग आला अधिकारियों से की है। सुजीत कुमार, रितिक, राम अवतार, गुड़िया देवी, रामावती, रिंकू ने बताया कि हम सभी चाय, पान का कारोबार करते हैं। धीरू ने कहा कि चाय देने में हुई देरी से हमारे दुकान पर आकर धमकाने लगे और कहा कि कोई भी दुकान खोलेगा तो उसका चालान कर देंगे जबकि सभी की दुकानें अपनी जमीन पर है और रेलवे की सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर है। महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जी आर पी अपने कर्तव्यों का ठीक तरीके से निर्वहन करे और व्यापारियों को प्रताड़ित करने से बचे। अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति हमेशा इनके साथ रहता है उसी के माध्यम से प्रभारी पर रेलवे की भूमि पर कब्ज़ा की भी शिकायत है। अमित कसौधन, प्रदीप गुप्ता, विक्की कसौधन, ओम प्रकाश, सरदार बबलू सिंह, जय सिंह, महेश गोयल, निज़ामुद्दीन व राम गोपाल ने जी आर पी प्रभारी पर कार्यवाही की मांग रेल प्रशासन से की है।