पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल ने कहा- चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट से भारत को घबराने की जरूरत नहीं
काठमांडू। पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (यूएस) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि भारत को चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीआरआई एक विकास परियोजना है, इसलिए भारत को इससे डरना नहीं चाहिए।
अध्यक्ष माधव कुमार ने शुक्रवार को काठमांडू में विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि भारत को बीआरआई पर आपत्ति जताने और घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल में अमेरिकी विकास परियोजना (एमसीसी) भी कार्यान्वयन के चरण में है और इसे लेकर उनके कुछ सवाल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल किसी सैन्य रणनीति में शामिल नहीं होगा, जबकि कुछ लोग एमसीसी और बीआरआई की व्याख्या सैन्य रणनीति के तौर पर कर रहे हैं।
सीपीएन (यूएस) के अध्यक्ष नेपाल ने कहा कि नेपाल के भारत के साथ अच्छे संबंध हैं। इस कारण नेपाल किसी भी शक्ति राष्ट्र के टकराव में न फंसे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को भी नेपाल के बिजली निर्यात का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेपाल बांग्लादेश को बिजली बेचने की कोशिश कर रहा है, इस विषय पर भारत के साथ बातचीत की जानी चाहिए। उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता में मुद्दों को मजबूती से उठाने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि लुम्बिनी और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के सुचारू संचालन के लिए भारत से हवाई मार्ग के मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को हमेशा नेपाल के हितों का समर्थन करना चाहिए।