विभिन्न घटनाओं में बालक समेत चार की मौत
बालक की मौत में परिजनों ने लगाया निजी स्कूल की बस पर आरोप
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जनपद में सोमवार की रात से मंगलवार के बीच हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना मंगवार देर रात थाना कुर्सी के अस्ती रोड ठाकुरामऊ गांव के पास हुई। परिजनों के मुताबिक टेंपो चालक सुशील पुत्र त्रिलोकी उम्र 22 वर्ष निवासी बेहटा कुर्सी रोड लखनऊ देर रात अपना काम खत्म कर घर वापस आ रहा था। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर या फिर अनियंत्रित होकर पलट जाने से टेंपो चला रहे हो सुशील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दूसरी घटना थाना कोठी के सौरहरा गांव निवासी राकेश (35) पुत्र स्वर्गीय बृजलाल के साथ हुई। जिसमें उसे मूवी चौराहे पर कोई अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की मां राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। तीसरी घटना थाना रामनगर के टाउन के रहने वाले नीरज मिश्रा (36) पुत्र स्वर्गीय अरविंद कुमार के साथ हुई। जिसमें नीरज की मौत कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नवीन सब्जी मंडी के सामने खड़ी क्रेन से टकराकर हुई।
चौथी घटना बुधवार भोर की है जिसमें ताहीपुर निवासी सुधांशु पुत्र रामदेव उम्र 12 वर्ष को गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कूली बस उड़ा कर भाग गई। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में शहर के आलापुर चौराहे पर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना की आरोपित एक निजी स्कूल की है जोकि उनके पास पड़ता है।