वायरल
निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मध्यनगर में श्रीमती शशी सिंह के छठवीं पुण्यतिथि पर शशि भानु सेवा संस्थान की ओर से ग्रामीणों को भोजन कराया गया। पुण्यतिथि के उपलक्ष में गरीबों को कंबल वितरण किया गया तथा आंख व अन्य मर्ज के मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर निशुल्क दवा वितरित किया गया ।
जानकारी के अनुसार स्व शशि सिंह की पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शशि भानु सेवा संस्थान के वीपी सिंह ने बताया कि 300 गरीबों को चिकित्सीय परीक्षण करा कर दवाएं उपलब्ध कराई गई । साथ ही जरूरतमंद गरीबों को भोजन के उपरांत कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर गैसड़ी के विधायक शैलेश सिंह शैलू, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्राम सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, शशांक सिंह, संजय, शाश्वत सिंह, देव आर्य, अमिताभ चक्रवर्ती, योगेंद्र मिश्रा, जय सिंह, योगेंद्र सिंह वा नगर पँचायत अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल एवं विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। चिकित्सक डॉ दीपक सिंह व नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शीस हसन ने बताया की चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें मुफ्त में दवाएं तथा चश्मा भी वितरित किया जाएगा।