फ्री में 50GB डेटा देने वाला सबसे सस्ता प्लान
नई दिल्ली: इसी कड़ी में अब कंपनी अपने यूजर्स को फ्री में 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। यह ऑफर कंपनी के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान के साथ दिया जा रहा है। 399 रुपये के इस प्लान में आपको 200GB तक डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में पॉप्युलर OTT ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं क्या है वोडाफोन-आइडिया का यह ऑफर और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
399 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें कम कीमत में खूब सारा डेटा और अडिशनल बेनिफिट चाहिए। इस प्लान में कंपनी पूरे बिल साइकिल के लिए 40जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान को ऑनलाइन सब्सक्राइब कराने पर आपको फ्री में 50GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 90GB हो जाता है।
प्लान में 200जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करने वाले इस प्लान में हर महीने टोटल 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान जी5 प्रीमियम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको Vi movies and TV का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
499 रुपये वाले प्लान में प्राइम वीडियो और हॉटस्टार फ्री
वोडा के 499 रुपये के प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 75जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में 399 रुपये वाले प्लान की तरह कोई फ्री डेटा नहीं दिया जा रहा। हालांकि, प्लान में कंपनी 200जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट जरूर दे रही है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान हर महीने 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट ऑफर करता है।
इस प्लान के सब्सक्राइबर को कंपनी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इतना ही नहीं, यह प्लान 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री ऐक्सेस देता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है।