मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर बोले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई…

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में एक छोड़कर दूसरे में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार (14 जनवरी) को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया जा रहा है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर से रविवार (14 जनवरी) को अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत की है. मिलिंद के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ”राहुल गांधी की यात्रा में केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए हैं. मणिपुर के मुद्दों की बात भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन दल ही करते हैं. जहां तक इस यात्रा में मिलिंद देवड़ा के नहीं आने का सवाल है तो इससे उनको ही नुकसान है.”
गोगोई ने कहा, ”मणिपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बहुत स्वागत किया जा रहा है. हम सभी यहां मणिपुर आए हैं. लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.