उत्तर प्रदेशबहराइच

तेंदुए के हमले में घायल बालिका मेडिकल कॉलेज रेफर

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मिहिपुरवा, बहराइच। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र के गुलरा बक्सहिया गांव में तेंदुए के हमले में 15 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बालिका को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

गुलरा बक्सहिया गांव निवासी 15 वर्षीय बन्नो पुत्री जगदीश जंगल से सटे अपने खेत की रखवाली करने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया। बालिका के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हांका लगाकर किसी तरह तेंदुए को जंगल की ओर भगाया और घायल अवस्था में बालिका को उसके घर पहुंचाया। परिजनों द्वारा बानो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटनास्थल पर विभागीय कर्मचारियों को भेजा गया है। सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। शीघ्र ही बानो के परिजनों को वन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। ग्राम वासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में प्रभागीय वन अधिकारी कतर्निया घाट आकाशदीप बधावन से वार्ता करने का प्रयास किया गया। किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button