कानपुर

‘इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311’ का स्वर्णिम उड़ान कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। लाजपत भवन में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 का स्वर्णिम उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरिता लोनानी डिस्ट्रिक्ट 311 की चेयरमैन उदिता शर्मा सचिव संध्या गुप्ता एडिटर मनीषा बाजपेई, कन्वीनर विनोद ऋषि ने दीप प्रज्वलन कर किया । सचिव संध्या गुप्ता के साथ सभी सदस्यों ने इनरव्हील प्रार्थना की । सभी का स्वागत रैली चेयरमैन आरती मेहरोत्रा, रैली सचिव हेमा मेहता ने किया । डी सी उदिता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा हम सभी को पर्यावरण स्वच्छ रहे, प्रदूषण रहित हो, इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा। इनरव्हील क्लब ऑक्सीजन पार्क, फॉरेस्ट बनाकर, जल संचयन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इंटरनेशनल इनरव्हील ट्रेजरार सरिता लोनानी ने कहा सामाजिक संगठन अपने कार्यों से समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं। इनरव्हील मित्रता व समता की भावना को लेकर चलता है। इनरव्हील अंतरराष्ट्रीय संस्था है, इस संस्था में 104 देश जुड़े हैं। कन्वीनर पी डी सी विनोद ऋषि के नेतृत्व में समस्त जेड पी सी ने पर्यावरण रैली निकालकर मैसेज दिया।
सभी ने पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लिखकर संदेश दिया कि हम को अपनी धरती को स्वर्ग बनाना है। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 का न्यूज लेटर का भी विमोचन किया गया।
देशभक्ति के गीतों में विभिन्न आई डब्ल्यू सी क्लबस ने नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । नीले आसमान के तले, तेरी मिट्टी में मिल जावा, देश मेरा रंगीला, मोहे रंग दे बसंती, मैं रहूं या ना रहूं , आयो रे शुभ दिन, भारत अनोखा राग है, दुल्हन चली पहन चली, वंदे मातरम, मेड इन इंडिया, भारत की बेटी, पर मनमोहक प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार -2 कानपुर मेन और आई डब्ल्यू से इंडस्ट्रियल।
द्वितीय-आई डब्ल्यू सी वेस्ट और ब्रह्मा व्रत तृतीय आई डब्ल्यू सी प्रिंसेस स्वर्णिम उरई। कार्यक्रम में एडिटर मनीषा बाजपेई रैली के साथ उषा गुप्ता रैली सेक्रेटरी हेमा मेहता रैली को चेयरमैन रुचि सेठ रैली चेयरमैन आरती मेहरोत्रा पीडीसी सुमन खन्ना पीडीसी डॉक्टर नवीन मोहिनी निगम पीटीसी चैनल बजाज सीजी जेपीसी एवं विभिन्न क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button