ग्रामीण खेल लीग का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया खूब दम-खम
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय ने किया। उन्होंने 100 मीटर सीनियर वर्ग की दौड़ में बच्चियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में कई रोमांचक खेलों का आयोजन हुआ। बालिकाओं में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में गुड़िया ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर में बबली और 1500 मीटर में लबली ने जीत हासिल की। जूडो में साधना विजेता बनीं, वहीं गोला फेंक और डिस्कस थ्रो में हेमा देवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में चित्रकूट ने मऊ को हराया। बालकों के खेल में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 100 मीटर दौड़ में आशीष कुमार, 200 और 400 मीटर में शिवाकांत ने बाजी मारी। गोला फेंक और डिस्कस थ्रो में पुंडरीश, लंबी कूद में आशीष कुमार और ऊंची कूद में केशरी ने जीत दर्ज की।
टीम खेलों और कुश्ती में भी दिखा उत्साह
टीम खेलों में कबड्डी का खिताब पहाड़ी की टीम ने जीता, जबकि वॉलीबॉल में सीतापुर की टीम विजेता रही। बैडमिंटन में अर्श खान और अदिति सिंह ने जीत दर्ज की। कुश्ती में वेद प्रकाश पांडे, दिलीप कुमार और सुशील सिंह ने अपने-अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और खेल का स्तर भी ऊंचा किया।
पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम का समापन वॉलीबॉल संघ के सचिव तुषारकांत शास्त्री और वरिष्ठ प्रवक्ता शुभम श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्णायकों और खेल अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम कोच अंगद सिंह, विभागीय कनिष्ठ सहायक सिद्धार्थ निगम और पी.आर.डी. जवान भी उपस्थित रहे। पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया और उनके उत्साह को बढ़ावा दिया।