धर्म
नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने वालों के लिए शानदार खबर
देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शन को जाते हैं। नवरात्रि के अवसर पर वैष्णो देवी में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। माता वैष्णो देवी के भक्त विभिन्न साधनों के जरिए दर्शन को कटरा पहुंचते हैं। इनमें रेलवे एक बड़ा जरिया है। इस नवरात्रि माता वैष्णो देवी के भक्तों को आईआरसीटीसी की एक सौगात मिलने जा रही है। आईआरसीटीसी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को पहली बार नवरात्रि विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा जाएगी। इस ट्रेन को भारत गौरव ट्रेन के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से सबसे पहले कटरा पहुंचना होता है।