देश
पुलिस विभाग के आधा दर्जन कर्मी हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के पुलिस विभाग में तैनात आधा दर्जन पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए जिन्हें पुलिस लाइन में विदाई समारोह के दौरान विदाई दी गई । जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए आज दिनांक 31-01-2021 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों को रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा फूल-माला पहनाकर, शाल भेंट कर व धार्मिक पुस्तकें देकर विदा किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस गर्मियों में निरीक्षक कालीचरण, उ0नि0 भगवान प्रसाद सिंह, उ0नि0 संतराम कनौजिया, उ0नि0 मिथिलेश कुमार द्विवेदी, मु0आ0 श्री सुनील कुमार राय तथा आ0 रघुनाथ प्रसाद शामिल थे ।