वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में पढ़ा गया हनुमान चालीसा, पुलिस फोर्स तैनात

जन एक्सप्रेस वाराणसी: 100 एकड़ में फैली वाराणसी का उदय प्रताप कॉलेज जो एक बार फिर विवादों में है। यह विवाद कॉलेज के अंद र बने एक मस्जिद और मजार को लेकर है। साल 2018 में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज को नोटिस दिया और सारी संपत्ति वक्फ बोर्ड की बताई। जिसको लेकर तभी से विवादों के बादल मडराए हुए हैं।
CM योगी ने यूनिवर्सिटी बनाने का किया था ऐलान
बता दें, 4 दिन पहले उदय प्रताप कॉलेज में CM योगी का आना हुआ था। जहां उन्होंने इस कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी। इससे मुस्लिम समाज में हलचल हुई और जुमा की नमाज पढ़ने वालों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद इस कॉलेज पर वक्फ बोर्ड के सवाल खड़े होने लगे। जिसको लेकर 2 दिसंबर को छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका था। आज छात्र इस मजार पर हनुमान चालीसा पाठ करने जाने लगे। जिसके बाद पुलिस–PAC जवानों ने उन्हें रोक दिया। पुलिस को रोकने के बाद छात्र वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे। चालीसा के पाठ के साथ कॉलेज में हंगामा जारी है।