अयोध्याउत्तर प्रदेश

हनुमानगढ़ी से गूंजेगी रामकथा की दिव्य ध्वनि!

जन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश:अयोध्या एक बार फिर भक्ति और संस्कृति की महागाथा का साक्षी बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल, हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित ‘हनुमत कथा मंडपम’ का भव्य लोकार्पण करेंगे। यह दिव्य मंच, जहां एक साथ 5000 श्रद्धालु बैठकर रामकथा का श्रवण कर सकेंगे, अयोध्या के आध्यात्मिक मानचित्र में एक ऐतिहासिक जुड़ाव है।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम:

समय: सुबह 11:25 बजे अयोध्या आगमन

पहला पड़ाव: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन

दूसरा पड़ाव: हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन

रवाना: दोपहर 1:25 बजे लखनऊ वापसी

कुल मिलाकर मुख्यमंत्री लगभग 2 घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।

हनुमत कथा मंडपम की विशेषताएं:

प्रवेश द्वार पर हनुमंत लला की दिव्य मूर्ति, जो श्रद्धालुओं का स्वागत करती है।

उत्तर व दक्षिण कोनों में जगतगुरु रामानंदाचार्य जी की भव्य प्रतिमाएं।

17,000 वर्ग फीट में फैला विशाल सभागार — 5000 श्रद्धालुओं की बैठने की क्षमता।

1000 वर्ग फीट का भव्य मंच — रामकथा, प्रवचन, भजन व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिए।

16 आधुनिक कमरे युक्त एक सुविधाजनक अतिथि गृह — संतों और आगंतुकों के लिए।

सुरक्षा और तैयारियां पूरी

सीएम योगी के आगमन को लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल, खुफिया इकाइयाँ और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम स्थल को भगवा ध्वज, तोरण द्वारों और भक्ति संगीत से सजाया गया है।

संत समाज की बैठक और विचार विमर्श

लोकार्पण की तैयारियों को लेकर हनुमानगढ़ी के संतों ने एक विशेष बैठक की।
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास जी महाराज,
गाड़ी नशीन जी के उत्तराधिकारी डॉ. महेश दास,
और अन्य संतों ने आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए सामूहिक रूप से विचार-विमर्श किया।

भावी दृष्टि: आध्यात्मिक नवयुग की शुरुआत

हनुमानगढ़ी से रामकथा की दिव्य ध्वनि का प्रसारण न केवल अयोध्या, बल्कि पूरे देश में भक्ति और संस्कृति की चेतना का नव संचार करेगा।
यह आयोजन सिर्फ एक उद्घाटन नहीं, बल्कि रामभक्ति के नवयुग का आरंभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button