महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिया ‘सद्भाव मौन धरना’
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में रविवार को कानपुर नागरिक मंच के तत्वाधान में सद्भाव मौन धरना महात्मा गांधी प्रतिमा फूलबाग में किया गया। जिसका उद्देश्य देश व नगर में सद्भाव की वातावरण बनाना और मौन धरने में सभी धर्म गुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
यह पहला मौका है कि सभी धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया या पहला मौका है कि धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर किसानों की भी चिंता की, धरने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे शहर में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ की जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि किसानों की मदद कराने वास्ते जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा और जो सहयोग होगा वह हम लोग सब लोग करेंगे। कामरेड सुभाषिनी अली पूर्व सांसद ने नगर में सद्भाव बनाए रखने व दिल्ली में किसानों की शहादत पर 2 मिनट मौन रख जबकि समय-समय पर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जाता रहा है और नगर के नागरिक चाहते हैं कि कानपुर में हार्मनी बनी रहे । जो लोग नगर में संप्रदायिकता कारना चाहते हैं उनकी मंशा नहीं चलने दी जाएगी। गणेश शंकर विद्यार्थी, मौलाना हसरत मोहनी, लव-कुश की धरती, गुरु तेग बहादुर की तपोभूमि पर सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता संयोजक कानपुर नागरिक मंच ने किया तथा संयोजन श्री छोटे भाई नरोना ने किया धरने में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमिताभ बाजपेई हरमिंदर सिंह लॉर्ड, धनीराम बौद्ध, पासटर जितेन्द सिंह, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद उस्मान, अरविंद राज स्वरूप, दीपक मालवीय, जगदंबा भाई, जय नारायण गुप्त भारती, अशोक तिवारी, मदन भाटिया, कामरेड नीलम तिवारी, मोहम्मद वशी उमाकांत, आर पी कनौजिया आदि प्रमुख थे।