कानपुर

डीएम ने गंगा किनारे घोषित किया ‘अलर्ट’

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। उतराखंड में नंदा देवी ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गंगा किनारे अलर्ट घोषित करते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये । तहसील अमले, पालिका समेत स्थानीय पुलिस गंगा किनारे बसी वस्तियों में रहने वालों को सचेत करने पहुंची और एनाउंसमेंट के जरिये लोगों को अकस्मात बढऩे वाले गंगा के जलस्तर की जानकारी दे गंगा किनारे जाने की मनाही की है। डीएम के निर्देश पर नेतुआ कानूनगो नामदेव मिश्रा, लेखपाल मनोज यादव पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां पालिका कर्मियों के साथ गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जिसके वाद कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, पश्चिमी चैकी इंचार्ज अबु मोहम्मद कासिम व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गंगा के किनारे बसे मोहल्ला गोताखोर पहुंचे। जहां पर लोगों को गंगा का जलस्तर कभी भी बढऩे की आशंका जताते हुए नदी की तरफ जाने से मना किया। प्रशासन के निर्देश पर पालिका ने गोताखोर, मनोहर नगर, इंदिरा नगर, शक्तिनगर, रविदास नगर समेत तटवर्ती इलाकों में एनाउंसमेंट कराकर लोगों को सतर्क किया है। वहीं जाजमऊ के चंदन घाट गंगा किनारे बसे गांवों में रहने वालो को भी सचेत किया गया। इसके साथ ही लोगों से कहा कि बिना किसी काम के गंगा तट पर न जाये। सुरक्षित स्थानों पर रहे। जिससे कोई हानि न हो सके। वहीं गंगा की रेती में खेती करने वाले किसानों को भी गंगा की रेती में जाने से मना किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button