जोन एक में दो दर्जन से अधिक अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर के विकास प्राधिकरण के अंतर्गत जोन एक में बड़े पैमाने पर बिल्डरों द्वारा अवैध बिल्डिंगों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अवैध निर्माण के कराए जाने में बिल्डरों द्वारा विकास प्राधिकरण के जेईयों को मोटी रकम दी जा रही है। जन एक्सप्रेस की टीम ने जब स्थलीय निरीक्षण किया तो पाया कि जोन एक में दो दर्जन से अधिक अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है । बिल्डिंग में काफी कमियां पाई गई लेकिन विकास प्राधिकरण के जेई शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करवा रहे हैं। क्या शासन द्वारा शहर में बनवाई जा रही निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं किया जाता है। जोन एक में कुछ इमारतें तो ऐसे ही हैं जिन्हें बाहर सील कर दिया गया है लेकिन उसके बावजूद अंदर ही अंदर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आखिर यह अधिकारियों द्वारा घालमेल कब तक होता रहेगा यह सोचने वाली बात है।