मध्यप्रदेश

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी को बताया गुरु- चेला

भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी निरस्त होने के बाद उस पर सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है और विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं भाजपा नेता भी बयानबाजी में पीछे नहीं है। इसी क्रम में राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह द्वारा पत्रकारों पर नाराज होने के मामले पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को गुरु चेला बताते हुए कहा कि गुरु को तो आगे निकलना ही था।

गृहमंत्री डाॅ मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिग्विजय और राहुल गांधी गुरु चेला हैं, राहुल ने दिल्ली में और दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में मीडिया का अपमान किया। कुछ नहीं मिलता तो गोदी मीडिया कहने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी का समय देख लो, इमरजेंसी से लेकर अब तक कांग्रेस मीडिया का अपमान करती आई है। उन्होंने किसानों को मुआवजे न देने के कांग्रेस के आरोप पर कहा दिग्विजय सिंह, कमलनाथ किसानों का हाल जानने खेतों में नहीं गए। कांग्रेस सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति करती है।

हमारे मुख्यमंत्री तो गाँव गाँव घूम रहे हैं, खेत में घूम रहे हैं ओले की स्थिति देख रहे हैं और स्पष्ट आदेश भी कर दिया कि सर्वे करें। भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ है। किसान के आंखों में आंसू नहीं आने देंगे। पूरी शिद्दत और मेहनत से एक व्यक्ति सर्वे करेगा और राहत राशि दी जाएगी। भोपाल को मिलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात को लेकर गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस ने दो शताब्दी ट्रेनें शुरू करने में एक युग बिता दिया। मोदी सरकार ने आठ साल में 9 स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी यह सौगात भोपाल को देने आ रहे हैं।

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने वचन तो निभाया नहीं था, फिर वो वचन के पक्के कहां से हो गए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे राहुल जी के मामले में वचन के पक्के हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वे देश से लेकर प्रदेश तक कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं। कल के विरोध प्रदर्शन को फ्लॉप शो बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने की बात भी कही। उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर कांग्रेस के प्रदर्शनों को फ्लॉप शो बताया और कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है। मिश्रा ने कहा- कमलनाथ रविवार को दिल्ली में हुए प्रदर्शन में कहीं नजर नहीं आए। साथ ही भोपाल में हुए प्रदर्शनों से कमलनाथ समेत अन्य बड़े नेताओं ने भी दूरी बनाई। कांग्रेस की बैठकों से भी कमलनाथ नदारद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button