
जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील में देर रात बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। अचानक आए मलबे ने एसडीएम आवास सहित कई मकानों और दुकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
यह घटना थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में हुई, जहां देर रात गदेरा उफान पर आ गया। मलबे के कारण थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों और सागवाड़ा समेत कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कों को भी गंभीर क्षति पहुंची है।
घटना में एक युवती और एक बुजुर्ग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें तथा ग्वालदम से एसएसबी की टीम मौके पर रवाना हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटे हैं।
थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में भी मलबा घुस गया, जिससे एसडीएम आवास पूरी तरह दब गया। हालांकि, एसडीएम और अन्य लोग रात में ही सुरक्षित बाहर निकल गए। इस दौरान कई वाहन भी मलबे में बहकर सड़कों और घरों तक पहुंच गए। फिलहाल थराली–सागवाड़ा मार्ग और थराली–ग्वालदम मार्ग (मिंग्गदेरा के पास) बाधित हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं और वह स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सीएम ने ईश्वर से सभी प्रभावित लोगों की कुशलता की प्रार्थना की।






