समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग की मानवीय सेवा
सोनीपत । सोनीपत में स्थित सोनीपत कुष्ठ आश्रम में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसको सीएसआर सहयोगी बॉडी केयर क्रिएशन लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित किया गया। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम यह सेवाएं दी जा रही हैं। इस मानवीय सेवा सुन्दर सा स्वरुप यहां देखने को मिला।
डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा शिविर में कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से 19 प्रकार की रक्त जांचें की गईं। इसके साथ-साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गई। कुष्ठ रोग से प्रभावित भाई-बहनों के घावों की मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ-साथ शारीरिक रूप से अक्षम बहनों-भाईयों को सहायक उपकरण वैसाखी, स्टिक, महिलाओं को सैनेटरी पैड वितरित किए गए।
चिकित्सकीय दल में अशोक कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, सैफ अहमद सम्मिलित रहे। गौरतलब है कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चल चिकित्साल्य के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।