बेटों की हत्या के बाद पति-पत्नी ने सुसाइड किया, तीन शव फंदे पर लटके मिले
झालावाड़ । शहर में पति-पत्नी ने अपने दो बेटों की पहले हत्या की, फिर दोनों (दंपती) ने सुसाइड कर लिया। पति-पत्नी और सात साल के बेटे का शव एक ही कमरे में फंदे पर लटके मिले। तीन साल के बेटे का शव उसी कमरे में बेड पर पड़ा था। पुलिस ने शवों को उतरवा कर माेर्चरी भिजवाया। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हाे पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में नागू सिंह (38), उसकी पत्नी संतोष बाई (30), बेटा युवराज सिंह (7), एक तीन साल का छोटा बेटा शामिल हैं। नागू सिंह और पूरा परिवार गंगधार थाना इलाके के जेताखेड़ी में रहता था।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में चार लोगों ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चौमहला हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गंगधार एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि पति-पत्नी और बड़े बेटे का शव कमरे में छत के कड़े पर फंदे पर लटका मिला, जबकि तीन साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चों को पहले मौत के घाट उतारने के बाद पति-पत्नी फंदे पर लटक गए। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों और आसपास से लोगों से पूछताछ की जा रही है।