हजार वर्ग फुट के मकान में न्यूनतम एक किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाना होगा
पर्यावरण संरक्षण और बिजली की बचत के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कारगर कदम उठाया है
नए बनने वाले 1000 वर्ग फुट या इससे बड़े क्षेत्रफल के मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य होगा
हजार वर्ग फुट के मकान में न्यूनतम एक किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाना होगा
प्लांट लगवाने का शपथपत्र दिए बिना एलडीए मकान का नक्शा पास नहीं करेगा
पहले से बने मकानों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं होगी
जन एक्सप्रेस, लखनऊ: पर्यावरण संरक्षण और बिजली की बचत के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कारगर कदम उठाया है। नए बनने वाले 1000 वर्ग फुट या इससे बड़े क्षेत्रफल के मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य होगा।
हजार वर्ग फुट के मकान में न्यूनतम एक किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाना होगा। इससे ज्यादा क्षमता का भी प्लांट लगवाया जा सकता हैं। प्लांट लगवाने का शपथपत्र दिए बिना लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए ) मकान का नक्शा पास नहीं करेगा। पहले से बने मकानों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।
एलडीए बोर्ड की 183वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। फैसले के मुताबिक शपथपत्र देने के बाद भी लोग अगर सोलर पैनल नहीं लगवाते हैं तो कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। ऐसे घर अवैध की श्रेणी में आ जाएंगे। बोर्ड बैठक में फैसला होने के बाद एलडीए ने इसे अब बिल्डिंग बाइलाज में भी शामिल कर लिया है।
बड़े कमर्शल प्लॉट में सोलर पैनल लगाने का प्रावधान पहले से था। एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सोलर सिस्टम लगाने से बिजली की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।
अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है
सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोलर पैनल का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का है। इस क्रम में प्रदेश के अयोध्या शहर को सोलर सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप मे विकसित करने की प्रक्रिया के तहत पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अयोध्या में अभी तक 500 से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लग चुके हैं। वहीं, योगी सरकार ने अयोध्या के 50 हजार घरों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने का लक्ष्य तय किया है। अभियान तेज करने के लिए नेडा और सोलर कंपनियां घर-घर जागरूकता अभियान चलाएंगी।