खाना-खज़ाना
आलू को नए अंदाज में है बनाना तो ट्राई करें आलू कराही
कभी सूखे आलू तो कभी आलू मटर तो कभी आलू बैंगन, इसे कई अलग-अलग तरीकों से बनाया व खाया जाता है। ऐसे कई लोग होते हैं, जो शायद ही किसी दिन आलू को स्किप करते होंगे। लेकिन हर दिन आलू को एक तरह से बनाना व खाना काफी बोरिंग हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग एक नई रेसिपी की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी आलू को एक नए अंदाज में बनाना चाहते हैं तो आलू कराही बनाने पर विचार करें। उबले आलू की मदद से बनने वाली यह रेसिपी बेहद जल्द तैयार हो जाती है और इसका स्वाद लाजवाब होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका-