थाने में निरीक्षण के दौरान आईजी ने जताई नाराजगी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। थाना समाधान दिवस के मौके पर शनिवार सुबह आईजी रेंज मोहित अग्रवाल व एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बिल्हौर तहसील क्षेत्र के थानो में औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित फरियादियों की समस्या से रूबरू होकर समाधान कराने का निर्देश दिया। थाना परिसर का बारीकी से मुआयना कर खामियों को दूर करने का तत्काल थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रुप से महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर जानकारी की तथा स्थाई रूप से कमरों के साथ महिला हेल्प डेस्क को स्थापित करने का सुझाव दिया। थाना परिसर में टॉप टेन के अपराधियों की सूची पट्टी का होर्डिंग साइज में छपा कर लगाने का दिशा निर्देश दिया।
टॉप टेन अपराधियों की सूची को लेकर थाना प्रभारी से नाराजगी व्यक्त की तथा शस्त्रधारकों के लाइसेंस सत्यापन में बीते 3 सालों में कारतूसों का विवरण, खाली खोखे उपलब्ध कराने की बात कही। ऐसी स्थिति में यदि इस मानक में शस्त्र धारक खरा नहीं उतरता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही तथा बिकरू कांड में सभी अभियुक्तों की संपत्ति की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जिनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही हुई है।