शहर में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध चला पीला पंजा

उधमपुर । जिलाधीश के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासनिक टीम, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसबाई व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान दोमेल चौक से जखैनी की ओर शुरू किया गया। इस दौरान दुकानदारों व लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान यह भी देखने में आया कि जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था उसके उन्होंने खुद ही हटा दिया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को लेकर गत दिन ही जिलाधीश के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया था तथा अतिक्रमण करने वालों को खुद ही उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उनका कहना था कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य मकसद शहर को जाम मुक्त करना तथा शहर को खूबसूरत बनाना है।