जौनपुर शाही किले में आयोजित हुआ कवि सम्मलेन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाही किला में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन समापन दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अखिलेश मिश्रा, अनामिका जैन अम्बर सहित अन्य कवि कवयित्री द्वारा कविताओं तथा गजल आदि के माध्यम से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध किया गया। मंत्री द्वारा सभी कवियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने जौनपुर महोत्सव के समापन के अवसर पर कहा कि शासन द्वारा प्रदेश तथा जनपद के विकास हेतु जो भी कार्य किया जा रहे हैं वह आगे भी जारी रहेंगे साथ ही जनपद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश कुमार प्रिंशु, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण तथा आमजन उपस्थित रहे। साथ ही आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 1001 नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।