कैमरे में कैद काली कमाई: अमेठी में रिश्वतखोरी का खुला खेल!

जन एक्सप्रेस/अमेठी: अमेठी जिले में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिला समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक को खुलेआम रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी कैमरों के सामने हो रहे इस गोरखधंधे ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है।
रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाला ही निकला घूसखोर
गौर करने वाली बात यह है कि जिस प्रधान सहायक ने अमेठी के समाज कल्याण अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, वही खुद रिश्वत लेते पकड़ा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसे कार्यालय में बैठकर नोटों का लेन-देन करते देखा जा सकता है। ऐसे मामलों से सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की साख पर सवाल उठने लगे हैं।
न नियमों की परवाह, न सजा का डर
वीडियो में स्पष्ट है कि इन अधिकारियों को न तो कानून का भय है और न ही सरकार की सख्ती की परवाह। सरकारी कार्यालयों में बैठकर बेखौफ रिश्वत लेने की यह घटना यह दर्शाती है कि भ्रष्टाचार अब भी जड़ें जमाए हुए है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।