उत्तर प्रदेशबाराबंकीयातायात

जिम्मेदारों की अनदेखी, गड्ढों में तब्दील सड़क

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रामसनेहीघाट(बाराबंकी)। क्षेत्र में भिटरिया-दरियाबाद मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। यह मार्ग व्यस्त सड़कों में से एक है। बड़े वाहन भिटरिया ओवर ब्रिज के नीचे से हैदरगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए गुजरते है। बरसात के महीने में सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढों से आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। दिन में तो इन गड्ढों से जैसे-तैसे लोग गुजर जाते हैं मगर रात में हादसे का खतरा बना रहता है। ओवरब्रिज के पास बने बड़े गड्ढों से लगातार हादसे हो रहे हैं।

बुधवार सुबह स्कूटी से जा रहे एक बुजुर्ग गड्ढे में गिर कर घायल हो गए। मानसून की अच्छी बारिश से जहां किसान खुश हैं लेकिन यहां की सड़के आम जन को दुख दे रहे हैं।यहां सड़कों की हालत ऐसी है कि दुपहिया वाहन और राहगीरों के लिए सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार विभाग प्रशासन या जन प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं इतना ही नहीं विभाग की ओर से छोटी-छोटी गिट्टी डालकर खाना पूर्ति कर दी जाती है।

जिम्मेदारो की अनदेखी के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बारिश मैं सड़को का टूटना लाजमी है लेकिन गड्ढों में मिट्टी कंक्रीट डालकर राहत दी जा सकती है लेकिन अभी तक इस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। यहां न तो विभाग और ना ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में नगर वासियों को व चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button