कानपुर

केशव मधुबन सेवा समिति द्वारा प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी आयोजित

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। केशव मधुबन सेवा समिति द्वारा केशव मधुबन वाटिका केशव नगर में भारत सरकार के आम बजट 2021- 22 की समीक्षा व प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी संस्था के अध्यक्ष जयराम दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोष्ठी में समिति के महासचिव राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से अर्थव्यवस्था को उबारने व देश को प्रगति के पथ पर ले जाने, आत्मनिर्भर भारत की स्थापना करने, सस्ते आवास उपलब्ध कराने,सभी को स्वास्थ सुविधाए मुहैया कराने, शिक्षा को बढ़ावा देने आदि को देखते हुए यह देश के आमजन की आकांक्षाओं व उम्मीदों को पूर्ण करने वाला बजट है जिसका हम सभी लोग स्वागत व समर्थन करते है। भाजपा दक्षिण मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यह बजट सर्व समावेशी, सर्वस्पर्शी है। इस बजट में गरीब कल्याण, स्वास्थ्य संरचना के प्रति दूरगामी दृष्टि, किसान कल्याण, परिवहन विकास, शिक्षा व शोध को बढ़ावा, सुरक्षा, मजबूत अर्थव्यवस्था आदि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह बजट सभी वर्गों को ध्यान रखने वाला है। जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में बहुत सारे प्रावधान किए गए हैं। गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
इस बजट में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होते दिख रही हैं। गोष्ठी में प्रमुख रूप से वी के बाजपेई वी के दीक्षित, प्रमोद शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, श्रीराम उत्तम, सुरेन्द्र सिंह, आर सी त्रिपाठी, शंभूरतन शुक्ला, यू पी सेंगर, श्याम सुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button