उत्तर प्रदेश

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से लेकर मतणगना तक रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

मेरठ । नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। मतदान से लेकर मतगणना तक जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर पर्ची घर-घर पहुंचाई जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत सुनने के लिए कंट्रोल रूम में अधिकारियों को तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। 13 मई तक कंट्रोल रूम काम करेगा। मेरठ नगर निगम में एक महापौर, 90 पार्षद, दो नगर पालिका मवाना और सरधना में अध्यक्ष और सभासद, 13 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद के लिए चुनाव होगा। 503 पोलिंग स्टेशनों के 1480 बूथों पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मेरठ नगर निगम में ईवीएम के जरिए चुनाव होगा,जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट और 154 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मेरठ नगर निगम की मतगणना परतापुर स्थित कताई मिल में होगी। नगर पंचायत खरखौदा और सिवालखास की मतगणना मेरठ तहसील में होगी। मवाना नगर पालिका, नगर पंचायत किठौर, शाहजहांपुर, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा, बहसूमा की मतगणना कृषक इंटर कॉलेज मवाना में होगी। सरधना नगर पालिका, नगर पंचायत लावड़ दौराला, हर्रा, खिवाई, करनावल की मतगणना सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में जमा होगी।

मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदान पर्ची देंगे। मतदाताओं को पर्ची मिलने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 11 मई मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button