जिला महिला चिकित्सालय मे कंगारू मदर केयर वार्ड का शुभारंभ
सीएमओ ने ईमानदारी से काम करने की दी हिदायत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एमएनसीयू के माध्यम से शुरू हुए कंगारू मदर केयर वार्ड का शुभारंभ सीएमओ डॉ अवधेश यादव ने फीता काटकर किया। साथ ही वार्ड में भर्ती महिलाओं व नवजात शिशुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कंगारू मदर केयर से जुड़ी आवश्यक जानकारियों को विस्तृत रूप से बताया। और कहा कि सुरक्षित प्रसव के बाद मां-बच्चे के बेहतर इलाज के लिए यह केएमसी वार्ड स्थापित किया गया है। केएमसी पद्धति द्वारा मां अपने शिशु को सीने से लगाकर रखती है। नवजात शिशुओं के विकास में केएमसी प्रक्रिया बहुत लाभकारी होती है।
यहां मौजूद सहायक कर्मचारियों को सीएमओ ने इमानदारी पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान नवागत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार ने जच्चा बच्चा के हित में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार पांडेय, डॉ अरुणा, डॉक्टर प्रेम दयाल, डॉक्टर एसपी तिवारी, सुपरवाइजर वीरेंद्र मौर्या, चीफ फार्मसिस्ट एमपी चौधरी, सुशील वर्मा, दिनेश गिरी, अमरेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, सत्येंद्र पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।