जयपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में बढ़ोतरी
जयपुर । जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के उद्घाटन के बाद एयरलाइंस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में जारी विंटर शेड्यूल में आबूधाबी, मस्कट और बैंकॉक को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या में वृद्धि हुई है।
एयरपोर्ट जनसम्पर्क अधिकारी अभिषेक ने बताया कि एतिहाद एयरवेज ने जयपुर-अबू धाबी को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या को दोगुनी से अधिक करने की घोषणा की है। अब तक एतिहाद एयरवेज अबूधाबी के लिए प्रति सप्ताह चार उड़ानें (4 प्रस्थान + 4 आगमन) संचालित कर रहा है। विंटर शेड्यूल में एतिहाद ने प्रति सप्ताह 11 उड़ानें (11 प्रस्थान + 11 आगमन) संचालित करने की घोषणा की है। एतिहाद ने इस मार्ग पर 7 और उड़ानें संचालित करने का निर्णय किया है। इसी तरह थाई एयर एशिया और सलाम एयर ने भी क्रमश: बैंकॉक और मस्कट के लिए प्रति सप्ताह एक-एक उड़ान बढ़ा दी है। पहले दोनों एयरलाइंस दोनों गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 5 उड़ानें संचालित कर रही थीं। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट छह अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ा है जिनमें कुआलालंपुर, बैंकॉक, मस्कट, अबू धाबी, शारजाह और दुबई शामिल हैं।एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 33 साप्ताहिक उड़ानें और 66 साप्ताहिक मूवमेंट (33 प्रस्थान 33 आगमन) संचालित कर रही थीं। शीतकालीन शेड्यूल के लिए अनुमोदित स्लॉट के अनुसार एयरलाइंस कंपनियों को 42 साप्ताहिक उड़ानें और 84 साप्ताहिक मूवमेंट (42 प्रस्थान 42 आगमन) संचालित करने की योजना है।