खेल

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

IND vs ENG:  भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 14 सालों से घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. आखिरी बार टीम इंडिया को इंग्लैंड ने ही भारत में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. अब इंग्लैंड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज़ किया है. हालांकि, भारत के सामने सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि दूसरे टेस्ट में टीम 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. ऐसे में इंग्लैंड की चुनौती रोहित ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होने वाली है.

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड ने लगभग हारी हुई बाज़ी जीत ली. भारत ने इस टेस्ट में पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. इसके बावजूद इंग्लैंड ने 28 रनों से टेस्ट मैच जीत लिया. इस जीत से मेहमान टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे.

इन 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरेगी. शमी शुरुआत से ही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पहला टेस्ट खेले थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसके अलावा विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में इन खिलाड़ियों के बिना रोहित ब्रिगेड के लिए हैदराबाद की हार का बदला लेना आसान नहीं रहने वाला है.

बता दें कि जडेजा और राहुल के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, अगर भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरती है तो फिर प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ उपकप्तान जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button