भारत और इंग्लैंड मैच: इस तरह से बिक रहे हैं फर्जी टिकट…
लखनऊ:- भारत और इंग्लैंड के मैच के टिकटों को लेकर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर भी जाल बिछा दिया। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर शनिवार को टिकट बुकिंग संबंधी विज्ञापन फ्लैश होते रहे। जालसाजों ने इन विज्ञापनों के साथ बुकिंग का विकल्प भी दे रखा है। साफ है कि इनके झांसे में जो आएगा, वह रकम गंवाएगा।
सिर्फ बुक माई शो को ही टिकट बुक करने का अधिकार दिया गया है। पर, इस प्लेटफॉर्म पर टिकट सोल्ड आउट (पूरे बिक चुके) हो चुके हैं। इसका फायदा दलाल उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ साइबर ठग। दलाल तीन चार गुना अधिक कीमत पर टिकट बेचते रहे। अमर उजाला की पड़ताल में भी इसका खुलासा हुआ। पुलिस दो लोगों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई भी की।
बस चंद टिकट बाकी हैं…जल्द बुकिंग करें
चार दिन पहले ही www.iccworldcuptickets com पर केस दर्ज किया गया था। इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। इसी तरह से एक और वेबसाइट www.viagogo.com है। इसपर शनिवार को अलग-अलग कैटेगरी के 160 टिकट उपलब्ध दिखाए जा रहे थे। 12, 471 से लेकर 19 हजार तक टिकट के लिए मांगे जा रहे थे। बाकायदा बुकिंग का ऑप्शन था। पूरी जानकारी भरने के बाद पेमेंट का भी विकल्प आ रहा था। इस तरह की वेबसाइटों पर बहुत कम टिकट उपलब्ध दिखाकर जल्द बुकिंग की बात कही जा रही है, जिससे लोग जल्दी झांसे में आ जाएं।
2100 के टिकट के लिए 12 हजार मांगे, 9 हजार में डील
एक टिकट तो दिला दीजिए…। भाई साहब आपकी पहुंच है…। आप चाहेंगे तो बंदोबस्त हो जाएगा…। ये मिन्नतें हैं क्रिकेटप्रेमियों की। शनिवार को ऐसी कॉल्स की बाढ़ रही। बात टिकट की थी, इम्तिहान परिचित के रसूख का था। वहीं, दलालों, टिकट की कालाबाजारी करने वाले एजेंटों के लिए भी शनिवार बेहद खास दिन रहा। वे इकाना स्टेडियम पर डेरा जमाए रहे। बेखौफ सौदेबाजी में जुटे रहे। …और जिम्मेदार ? वे तो जागे ही नहीं।
भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी बेताब हैं। हर किसी की चाहत है कि वह स्टेडियम जाकर विश्वकप के इस मैच का लुत्फ उठाए। पर, टिकटों की मारामारी ने क्रिकेटप्रेमियों को चकरघिन्नी बना दिया। विंडो पर एक भी दिन टिकट नहीं बिका। बुक माई शो पर टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। पर, दलालों के पास टिकट उपलब्ध हैं।
अमर उजाला की टीम स्टेडियम के बाहर पहुंची। कई लोगों से बातचीत की। इसी दौरान एक शख्स ने दलाल का नंबर दिया। उस पर बात हुई। 2100 रुपये के टिकट के 12 हजार रुपये की मांग की। आखिर में 9 हजार रुपये में प्रति टिकट डील फाइनल हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच के टिकटों को लेकर किस कदर कालाबाजारी चल रही है। आम लोगों को टिकट मिल नहीं रहे और दलाल मनचाहे दामों पर बेच रहे हैं। इन पर नकेल कसने के सारे सिस्टम नाकाम साबित हो गए