champions trophyक्रिकेटखेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेशविदेश

भारत ने तीसरी बार किया चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम, जानिये किसने जीता कौन सा अवॉर्ड

जन एक्सप्रेस/दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब 9 मार्च को जीत लिया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया और टूर्नामेंट में सबसे सफर टीम का कीर्तिमान बनाया। टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही। जीत के साथ शुरुआत और अंत भी जीत के साथ ही हुआ। ऐसे में मैच के बाद चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई। टीम इंडिया को खिताब जीतने के बाद इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये करीब मिले। इसके अलावा किन खिलाड़ियों को कौन-सा अवॉर्ड मिला आइए जानते हैं।

रचिन रवींद्र ने जीता चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का गोल्डन बैट अवार्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्टार बैटर रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उसे दिया जाता है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाता हैं। रचिन ने पूरे टूर्नामेंट 4 पारियों में 65 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 सेंचुरी निकली। वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में 100 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा रचिन ऐसे न्यूजीलैंड के एकमात्र क्रिकेटर बने, जिन्होंने वनडे विश्व कप डेब्यू मैच और अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक जमाया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में भी सेंचुरी ठोकी थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट 3 विकेट भी लिए। इतना ही नहीं, रचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया।

मैट हेनरी ने जीता टूर्नामेंट का गोल्डन बॉल का अवॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पेसर मैट हेनरी, जो इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच नहीं खेल पाए। उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैट हेनरी ने 4 पारियों में 10 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.32 का रहा, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल शामिल रहा।

किसने जीता कौन सा अवॉर्ड

विनर टीम- भारत
रनर-अप टीम- न्यूजीलैंड
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल)- रोहित शर्मा
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- रचिन रवींद्र
विनर टीम को कितनी मिली प्राइज मनी- 20 करोड़ रुपये (करीब)
रनर-अप टीम प्राइज मनी- 9.72 करोड़ रुपये करीब
सबसे ज्यादा रन किसने बनाए- रचिन रवींद्र (4 पारियों में 263 रन)
सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए- मैट हेनरी (10 विकेट- 4 मैचों में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button